एक महीला जिसका रेप होता है क्रूरता की जाती है और उसके आत्मा को जीवन भर के लिए जख्मी कर दिया जाता है बिल्किस बनो को न्याय मिलना चाइए : खुशबू सुंदर

संसद में महिला के सम्मान के लिए दहाड़ने वाली स्मृति इरानी को अब की बार उसी की पार्टी की महिला नेत्री ने सच और इंसाफ का आइना दिखा दिया है

बिल्किस बनो के साथ गैंग रेप करने वाले दरिंदो को जब फूल माला से स्वागत और उसकी अर्चना की गई तो तो तमिलनाडो से बीजेपी नेता खुशबू सुंदर भड़क गई और गुजरात सरकार को वाह खड़ी खोटी सुनाई के लोग उसकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए

बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने पार्टी में रहते हुए अपनी ही पार्टी को ऐसी बात कह दी जो आम तौर पर कोई पार्टी में रह कर बोलने की हिम्मत और जुर्रत नहीं कर सकता लिकिन महिला नेत्री खुशबू सुंदर ने वाह काम कर दिखाया!

खुशबू सुंदर ने बिल्किस बनो केस पर बोलते हुए कहा
एक महीला जिसका रेप होता है मार पीट और क्रूरता की जाती है और उसके आत्मा को जीवन भर के लिए जख्मी कर दिया जाता है उसे नाय मिलना चाइए

खुशबू सुंदर यहीं नहीं रुकी बल्कि उसने सरकार पर भड़कते हुए कहा कोई भी शख्स जो इसमें शामिल रहा है उसे किसी भी सूरत मुक्त नहीं किया जाना चाहिए
अगर वो ऐसा करते हैं तो ये मानव जाति और नारी का अपमान है

बिल्किस बनो या किसी भी महिला को राजनीती या और विचारधाराओं से पड़े समर्थन की जरूरत है

खुशबू सुंदर ने ये बोलते हुए बिल्किस बनो के लिए इंसाफ और नाय की मांग की है हां वही बिल्किस बनो जिनके साथ 2002 के गुजरात दंगे मे गंगे रेप किया गाया था और उसके परिवार वालों को बे रहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था यही नहीं उनके 3 साल के मासूम बच्चे को पटक पटक कर हत्या कर दी गई थी।

हर वो महिला जो एक महिला का दर्द समझती बिल्किस बनो को अपना समर्थन दे रही है लेकीन देश की महीला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी बिल्किस बनो मामले पर एक भी शब्द नहीं बोल रहि हैं , संसद में महिला के सम्मान और उसकी इज्जत के लिए माफ़ी मांगो का नारा लगाने वाली मैडम शायद बिल्किस बनो को महिला नहीं समझ रहि ऐसे घोर अपराध पर ऐसे चुप बैठी हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं या स्मृति इरानी की अंदर आत्मा ही मर चुकी है

खुशबू सुंदर अगर चे बीजेपी की नेता है लेकीन उसने एक आम महिला के आवाज बुलंद कर के ये साबित कर दिया अब भी इंसानियत जिंदा है ।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...