गोंडा: दो दिन पहले बाराबंकी के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने वहां मौजूद लोगों से अपने घर का भी इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि आप बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का घी खाकर स्वस्थ नहीं हो सकते। सांसद के इस बयान पर पतंजलि (Patanjali) योगपीठ के निदेशक बालकृष्ण ने आपत्ति जताई थी और सांसद को फोन कर इस संबंध में एक बयान जारी करने का आग्रह किया था। बालकृष्ण के फोन आने के बाद गुरुवार की सुबह सांसद बृजभूषण शरण सिंह वजीरगंज के कोंडर गांव स्थित महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली पर पहुंचे। सांसद ने कहा कि वाह पतंजलि के किसी प्रोडक्ट पर सवाल नहीं खड़ा करते। पतंजलि का घी असली है या नकली इसकी जांच करने के लिए लैब बने हैं। हालांकि महर्षि पतंजलि के नाम का इस्तेमाल बंद होना चाहिए।
पतंजलि घी के बाद भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह ने पतंजलि टूथपेस्ट को बताया फर्जी
बोले- एक बार मंजन किया तो मेरे दांत खराब होने लगे थे, मैंने तुरंत बंद कर दियाpic.twitter.com/Nxgw4Zh8gP
— Bolta Hindustan (@BoltaHindustan) November 25, 2022
सांसद ने कहा कि जिन महर्षि के नाम पर बाबा रामदेव अरबों खरबों का व्यापार कर रहे हैं, उनके नाम पर मसाले से लेकर अंडरवियर और बनियान तक बेच रहे हैं, लेकिन इस स्थान के विकास के लिए उन्होंने एक पैसा खर्च नहीं किया। सांसद ने कहा कि मैं दुनिया को बताना चाहता हूं कि जिन महर्षि पंतजलि के नाम अरबों का व्यापार किया जा रहा है, उनकी जन्मस्थली उपेक्षा का शिकार है। सांसद ने सवाल किया कि गोंडा की धरती पर जन्म लेने वाले योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि के नाम के इस्तेमाल का अधिकार आपको किसने दिया। सांसद ने कहा कि महर्षि पतंजलि के नाम के इस्तेमाल बंद होना चाहिए। आप अपने नाम से व्यापार करिए। उन्होंने चेतावनी दी अगर बाबा रामदेव ने महर्षि पतंजलि के नाम का इस्तेमाल बंद नहीं किया तो वह इस विषय को लेकर एक देशव्यापी आंदोलन खड़ा करेंगे
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.