गोव तस्करी के आरोप में BJP नेता गिरफ़्तार, पुलीस ने 33 गायों से भरी ट्रक भी पकड़ा

उत्तर प्रदेश में गोरक्षा के नाम पर वोट मांगने वालों पर ही गोतस्करी के आरोप लग रहें हैं, पुलीस ने अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो नेताओं को गोतस्करी के आरोप में गिरफ़्तार किया हैं।मामला अलीगढ़ के तालानगरी का हैं, पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने महुआ खेड़ा पुलिस को सूचना दी कि, जिरौली धूम सिंह से कुछ गोवंश लाए जा रहे हैं।

सूचना पाकर पुलीस ने दो कैंटर मेटाडोर पकड़ लिए जिसमें 33 गोवंश ठूस ठूस कर भरे थे, इसके अलावा पुलीस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया जिसमें चालक सलमान और अहमद तथा दो बीजेपी नेता रामकुमार और विवेक भी शामिल थे।पकड़े गए लोगों का कहना हैं कि, वह क्षेत्र में घूम रहे गोवंश को पकड़कर खेरेश्वर गोशाला छोड़ने जा रहे थे, जिसकी अनुमति भी हमारे पास थी।

हालांकि पुलीस का कहना हैं कि, हमने इस मामले में पशु क्रूरता के तहत कार्यवाही की हैं क्योंकि इन्होंने मानक से अधिक गौवंश ट्रक में ठूंस ठूंस कर भरे थे। इस आधार पर चारों पर पशुक्रूरता के तहत कार्रवाई की गई हैं और अगले दिन इनको निजी मुचलके पर जमानत देकर छोड़ा गया हैं।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...