BJP नेता मनोज तिवारी को भीड़ में शामिल युवक ने दिखाया जूता, लगाए अखिलेश जिंदाबाद के नारे

नखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनावों के चलते सियासी तापमान काफी चढ़ा हुआ है। चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को अब सप्ताह भर का वक्त रह गया है। ऐसे में सूबे में तेजी से चुनावी प्रचार रफ्तार पकड़ रहा है। सत्तारूढ़ बीजेपी सत्तावापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है तो वहीं विपक्षी पार्टियां भी सत्ता हासिल करने की रेस में बीजेपी को कड़ी कट्टर देती नजर आ रही है। सत्तारूढ़ बीजेपी अपनी सत्ता वापसी की राह को आसान बताती है। बीजेपी का दावा है कि उसने अपने कार्यकाल में जो काम किया है वो उसके दम पर सत्ता में वापसी करने जा रहे है।

लेकिन वहीं जमीनी हकीकत की बात करें तो हमें लगातार कई ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं, जहां लोगों में बीजेपी को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।

जनता के बीच व्याप्त इस नाराजगी का शिकार अब तक बीजेपी के कई मौजूदा विधायक सांसद और पार्टी नेता हो चुके है। कई विधायकों और नेताओं को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा है।

इसी कड़ी में अब एक और मामला सामने आया है। इस पर जनता के विरोध का सामना बीजेपी के दिग्गज नेता और सांसद मनोज तिवारी को करना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा में अपनी पार्टी के प्रत्याशी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे सांसद मनोज तिवारी को यह दौरा हमेशा याद रहेगा, दरअसल उन्हें यहां भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

लोगों के एक बड़े समूह द्वारा मनोज तिवारी का जमकर विरोध किया गया, उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई। वहीं इस दौरान भीड़ में शामिल एक युवक ने तो उन्हें जूता तक दिखाया।

बीजेपी सांसद के खिलाफ हुए इस विरोध-प्रदर्शन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-17 की झुग्गियों का है।

आपको बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार पंकज सिंह के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन करने के लिए सांसद तिवारी पहुंचे हुए थे। उन्होंने प्रचार की शुरुआत सेक्टर-17 स्थित झुग्गी झोपड़ियों से की और उन्हें यही से विरोध का सामना करना पड़ा।

इस मौके पर कई लोगों ने अखिलेश यादव ‘जिंदाबाद’ के भी नारे लगाते हुए उन्हें वापस लौट जाने के लिए कहा। इस दौरान एक युवक ने उन्हें जूता भी दिखाया।

हालांकि विरोध का सामना करने के बाद भी मनोज तिवारी प्रचार से पीछे नहीं हटे। उन्होने सेक्टर-17 से निकलते हुए श्रमिक कुंज, सेक्टर-71, सेक्टर-66, सेक्टर-82 में डोर टू डोर कैंपेन जारी रखा। उन्होंने लोगों से मिलकर पंकज सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की।

आपको बता दें कि कई जगहों पर सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के आने की खबर से भारी भीड़ इकत्रित हो गई। पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत भी करना पड़ी।

वहीं मनोज तिवारी के इस डोर टू डोर कैंपेन के दौरान कोविड के नियमों का सीधे तौर पर उल्लंघन देखने को मिला। मनोज तिवारी धक्का-मुक्की के बीच लोगों से बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगते दिखे।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...