BJP विधायक ने दी सरेआम सिखों के ‘कत्लेआम’ की धमकी! बोला-मोदी को इंदिरा समझे तो इतिहास मिटा दूंगा

उत्तर प्रदेश के बिठुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने खुलेआम जनसंहार की धमकी दी है। अभिजीत सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, ”इंदिरा गांधी समझने की भूल न करना श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी नाम है, लिखने को कागज और पढ़ने को इतिहास नहीं मिलेगा!”

इंद्रा गांधी समझने की भूल न करना
श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी नाम है, लिखने को कागज और पढ़ने को इतिहास नहीं मिलेगा !!!!

— MLA ABHIJEET SINGH SANGA (@BJP4ABHIJEET) JANUARY 5, 2022

दरअसर, अभिजीत सिंह प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई कथित चूक को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या से जोड़कर देख रहे हैं। साथ ही ये धमकी दे रहे हैं कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगे से भी बड़ा दंगा करेंगे। इतना बड़ा दंगा कि पूरी नस्ल खत्म हो जाएगी।
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले थे। इस दौरान वो फिरोजपुर में कई विकास परियोजनाओं की नींव रखने वाले थे। साथ ही हुसैनीवाला शहीद स्मारक भी जाने वाले थे।
मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री ने हेलिकॉप्टर की जगह सड़क मार्ग से दौरा करने का कार्यक्रम बनाया था। लेकिन रास्ते में प्रदर्शनकारियों के विरोध के बाद पीएम मोदी को दौरा रद्ध करना पड़ा।
हुसैनीवाला के राष्ट्रीय शहीद मेमोरियल से 30 किलोमीटर पहले जैसे ही पीएम मोदी का काफिला फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर रखा था। इस दौरान पीएम मोदी वहां 15-20 मिनट तक फंसे रहे।
प्रधानमंत्री के काफिले में आयी अड़चन को सुरक्षा में चूक बताया जा रहा है। क्योंकि नियमों के अनुसार, पंजाब की कांग्रेस सरकार को पहले से जरूरी व्यवस्था करनी चाहिए थी। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
कार्यक्रम रद्ध होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा- अपने मुख्यमंत्री को मेरा शुक्रिया कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका।
इस घटना के बाद भाजपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इस घटना को चुनाव से जोड़ते हुए ट्विटर पर लिखा है, ”पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आगामी विधान सभा चुनाव में जनता के हाथों करारी हार के डर से पंजाब में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रमों को विफल करने के लिए हर संभव कोशिश की। प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत चन्नी का कहना है कि, ”प्रधानमंत्री को हवाई मार्ग से आना था। फिर फिरोजपुर भी हवाई मार्ग से ही जाना था। उनका सड़क से जाने का कोई प्रोग्राम नहीं था। उन्होंने अचानक बठिंडा आकर कार्यक्रम बदल लिया कि सड़क से जाना है। बिना किसी पूर्व प्रोग्राम के यह सब हुआ। इसमें किसी तरह की कोई सुरक्षा लापरवाही नहीं बरती गई।
चरणजीत चन्नी ने आगे कहा है कि, पीएम ने फिरोजपुर में बड़ी रैली रख दी। जहां 70 हजार कुर्सी लगा दी लेकिन आदमी 700 भी नहीं आया। ऊपर से बारिश भी हो गई। इस वजह से उनकी रैली कामयाब नहीं हो पाई।
Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...