15 साल बाद MCD से भाजपा आउट :आम आदमी पार्टी ने 250 सीटों में से 134 सीटों पर की शानदार जीत ,केजरीवाल बोले बधाई

नई दिल्ली :दिल्ली MCD ( Municipal Corporation of Delhi) चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है ,आम आदमी पार्टी ने 250 सीटों में से 134 सीटों पर जीत दर्ज की है ,वही 15 सालो से दिल्ली MCD पर राज्य कर रही बीजेपी पर आम आदमी पार्टी ने झाड़ू फेर दिया है

जीत के बाद जनता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने
जनता का किया शुक्रिया अदा किया और और शानदार जीत के लिए दिल्ली के लोगों को बधाई दी

और साथ उन्होंने ये भी कहा दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं। मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं:

वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली की जनता ने 15 साल की भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटा कर केजरीवाल के नेतृत्व में AAP की सराकार बनाने के लिए बहुमत दिया है इसके लिए जनता का धन्यवाद। ये हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।”

भाजपा की हार की अगर बात करें तो, 15 सालों के बाद भाजपा को नगर निगम चुनावों में हार मिली है। वहीं इस चुनाव में आप प्रत्याशी बॉबी किन्नर खूब चर्चा में रहीं।गौरतलब है कि 2017 के दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 272 वार्डों में से 181 सीटों पर कब्जा किया था.

आप ने 48 और कांग्रेस ने 30 सीटें जीती थी हीं इस बार के चुनाव में 1349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे लेकिन नतीजे के बाद 15 सालों से mcd पर राज कर रही भाजपा को आखिर कार केजरीवाल की पार्टी ने बहार का रास्ता दिखा दिया।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...