टीवी 9 के लाइव डिबेट में BJP उम्मीदवार बिपिन सिंह के बेटे के साथ मारपीट,बेटे को बचाने अये तो लात-घूंसे बरसाए गए

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव का माहौल है। यहां सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने में लगी है। इसी बीच विभिन्न पार्टियां आपस में आरोप-प्रत्यारोप कर रहीं हैं। रविवार को मयूर विहार इलाके में एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रत्याशी व उनके बेटे के साथ जमकर मारपीट हुई।

दरअसल, एक टीवी डिबेट चल रही थी। इस दौरान दो पक्षों में बहस हो गई। दोनों पक्ष से गुस्साए लोग आपस में मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है कि भीड़ ने मयूर विहार से BJP उम्मीदवार बिपिन बिहारी सिंह के बेटे के साथ मारपीट की। जब इस दौरान बिपिन बिहारी अपने बेटे को बचाने लगे तो उन पर भी लात-घूंसे बरसाए गए।

बता दें दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 250 सीटों पर मतदान होना है। इन सभी सीटों पर 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और इसका रिजल्ट 7 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। बीते 14 नवंबर को नामांकन का आखिरी दिन था। वहीं, 19 नवंबर को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था। कुल 250 सीट पर 2000 से अधिक लोगों ने नामांकन किया है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...