बॉर्डर पर जाना चाहता था अग्निवीर नही बन सका तो 21 साल के कमलेश ने दे दी जान

उतराखंड : खुद का रोते हुवे वीडियो बनाया और ज़हर खाकर अपनी जान दे दिया। दर असल सोशल मीडिया पर कमलेश नाम के एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जो अब इस दुनियां में नहीं है लेकिन वीडियो छोड़ गया है वीडियो इतना भावुक कर देने वाला है कि इसे देख कर आम इन्सान की आँखे नम हो जायेगी

ये मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के फरसाली गांव का है , 20 साल का कमलेश फोजी बनना चाहता था बॉर्डर पर पहुंच कर देश की सेवा करना चाहता था लेकिन उसे मालूम नहीं था की ये रास्ता उतना आसान नहीं इसमें बहुत सारी तकलीफें उठानी पड़ती है , खुद को तपाना पड़ता है लेकिन कमलेश इन सब से अनजान था अग्निवीर भर्ती में असफलता ने उसे तोड़ कर रख दिया बिल आखिर कमलेश अपने पिता हरीश गोस्वामी को तनहा छोड़ कर इस दुनियां को अलविदा कह दिया
कमलेश के ज़हर खाने की जानकारी जैसे ही उसके पिता को व्हाट्सएप स्टेटस से लगी उन्होंने उसे तत्काल साथनीय स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहा से उसको डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। और आखिर सोमवार की रात लगभग 11:30 बजे उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कमलेश के देहांत के बाद आज उसका ये वीडियो वायरल हो रहा है।

कमलेश के इस वायरल वीडियो पर लोग बहुत आहत हैं और अपने दुखी मन से इस पर भी रख रहे हैं
एक यूजर ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा

इतनी जल्दी हार नहीं माननी चाहिए थी आगे और मौके थे अपने को साबित करने के, माता-पिता के बारे में भी सोचना चाहिए थाl
युवाओं का ये हाल तो तब है जब केवल अग्निवीर में इनका चयन नहीं हुआ,
कभी सोचा है चार सालों बाद क्या होगा जब इस अग्निवीर स्कीम की पहली खेप के 75% युवाओं को निकालl जाएगा ?

तो एक दुसरे ने सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा

बहुत दुख़द,ये मासूम बच्चा,किसी के घर का चिराग़ कुप्रशासन के राक्षस के मुँह में चला गया।इतनी अधिक जनसंख्या वाला देश हो जाने के बाद भी युवाओं को रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर, क्यूँ नहीं हें?

तो एक दुसरे यूजर ने लिखा

अब देश में लोगों के साथ धीरे धीरे यही होगा। खुशहाल जीवन की कोई उम्मीद अब नहीं बची।

बहरहाल, कमलेश इस दुनिया से रुखसत हो चूका है। सिर्फ अपने जानने वालो के ही नही बल्कि वायरल होते उसके वीडियो को जो भी देख रहा है उसके आँखों में नमी आ जा रही है। आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है , ऐसा करने से पहले अपने माता पिता के बारे में जरूर सोचें

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...