Gujarat में BSF जवान को पीट-पीटकर मार डाला, इसमें हिंदू-मुस्लिम नहीं है इसलिए गोदी मीडिया चुप है

गुजरात की जिस घटना को हम आप को बताने वाले है..उस खबर को गोदी मीडिया नहीं बतायेगा…जिस गुजरात में बीजेपी की जीत पर जश्न मनाने वाला गोदी मीडिया इस खबर से परहेज़ कर रहा है..गुजरात के विकास कानून व्यवस्था के गुणगान करने वाला नफरती मीडिया इस ख़बर पर  गुजरात की सरकार से सवाल नहीं पूछेगा…पूछेगा भी कैसे इस खबर में विपक्ष को घेर नहीं पायेगा..न ही हिंदू मुसलमान कर पायेगा…मतलब जो कुछ परोसता है नफरती मीडिया वो परोस नहीं पायेगा…इसलिए एक फौजी की हत्या पर भी मौन रहेगा गोदी नफरती मीडिया

गुजरात के नडियाद में बेटी का अश्लील वीडियो वायरल करने का विरोध करने पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान मेलजीभाई वाघेला की हत्या कर दी गयी…नदियाद तहसील के वनीपुरा गांव में इस घटना को अंजाम दिया गया..15 साल के एक लड़के ने जवान की बेटी का विडियों ऑनलाइन पोस्ट कर दिया जिसके बाद मेलजीभाई वाघेला उस लड़के के घर पहुंचते हैं लड़के के परिजनों ने जवान और उसके साथ आए लोगों को गाली देना शुरु कर दिया..लड़के के घर वाले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान मेलजीभाई वाघेला पर हमला कर देते हैं…लाठी-डंडों और धारदार चीजों से हमला किया गया. लड़के के परिजनों ने जवान के बेटे पर भी हमला किया…मेलजीभाई वाघेला अपने बेटे नवदीप और पत्नी के साथ आरोपी लड़के के घर शिकायत करने गए थे…मारपीट में बीएसएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

इस केस में IPC की धारा 302, 307, 322, 504, 143, 147 और 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दिनेशभाई जादव, चाचा अरविंद जादव, दादा छबाभाई जादव, सचिन जादव, चाची कैलाशबेन जादव और शांताबेन जादव शामिल हैं.
पुलिस ने जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर परिवार सौंप दिया. बीएसएफ जवान का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस वक्त बड़ी संख्या में गांव वालों के साथ-साथ बीएसएफ अधिकारी और जवान मौजूद थे. जवान के परिवार में पत्नी, 3 बेटे और एक बेटी है

लेकिन सवाल उठता है कि आखिर गुजरात में हो क्या रहा है..न कानून का खौफ न एक जवान का सम्मान..नफ़रत की टीआरपी वसूलने वाले नफरती एंकर चुप क्यों है क्यों नही एक एक हत्या आरोपी का नाम लेकर यह बता रहे है कि यह एक जवान के हत्यारे है..एर पूरी घटना से मुंह मोड़ कर क्यों बैठे है नफरती मीडिया वाले।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...