भारत व एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी मीडिया कंपनी NDTV के मालिक बनने के करीब पहुँच गये हैं। उनके पास NDTV की 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अडानी ग्रुप ने खुली पेशकश की है। अडानी ने कहा कि NDTV को खरीदना बिजनेस नहीं बल्कि जिम्मेदारी है।
NDTV के प्रमोटर प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय हैं। उनके पास करीब कंपनी की 32 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है। रॉय दंपति का कहना है कि अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी को खरीदने के बारे में उनसे कोई बात नहीं की थी। विपक्ष ने आशंका जताई है कि अडानी के मालिक बनने से NDTV की संपादकीय नीति प्रभावित होगी।
अडानी ने कहा कि आजादी का मतलब है कि अगर सरकार ने कुछ गलत किया है तो आप कहेंगे की यह गलत है। साथ ही अगर सरकार कुछ अच्छा कर रही है तो आपके पास इसे अच्छा कहने का साहस होना चाहिये। अडानी ने कहा कि उन्होंने NDTV के मालिक प्रणय रॉय को एक्विजशन पूरा होने पर चेयरमैन बने रहने का ऑफर दिया है।
गौरतलब है कि एनडीटीवी की स्थापना 1988 में की गई थी। 2005 में प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने कंपनी में आठ फीसदी हिस्सेदारी 116 करोड़ रूपये में खरीदी थी। अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप ने अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.