कप्तान बटलर ने किया दिल जीतने वाला काम ,शैंपेन की बोतलें खुलने से पहले ही बटलर नेआदिल रशीद और मोईन अली को हटाया

Captain Butler did a heart-warming job

लन्दन : वर्ल्ड क्रिकेट का पहला डबल चैंपियन बनना कोई छोटी बात नहीं। यह ग्रैंड सक्सेस है और जब कामयाबी बड़ी है तो फिर जश्न भी बड़ा ही होगा। पाकिस्तान को फाइनल में पटकते ही इंग्लिश टीम का जोश देखने लायक था। खिलाडियों के भीतर खुशी की लहर दौड़ गई। बेन स्टोक्स के विनिंग शॉट लगाते ही डगआउट में बैठे खिलाड़ी दौड़ पड़े। ट्रॉफी उठाने के दौरान जमकर शैम्पेन उड़ी तो ड्रेसिंग रूम में भी बीयर की बोतलें खुलीं। मैच खत्म होने के बाद पूरी इंग्लिश टीम मैदान पर थी। पोडियम में जोस बटलर को जब ट्रॉफी सौंपी गई तो शैंपेन की बोतलें खुलने के लिए तैयार थीं, लेकिन तभी कप्तान बटलर ने दिल जीतने वाला काम किया।

आदिल रशीद और मोईन अली

इस्लामिक मान्यताओं को अपनाने वाले अपने दो टीममेट आदिल रशीद और मोईन अली को जश्न शुरू होने से पहले इशारा कर दिया। दोनों टीम से अलग हट गए। अपने साथियों की धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हुए पहले पूरी टीम के साथ एक तस्वीर क्लिक करने का फैसला किया और फिर उन्हें शैंपेन समारोह की याद दिलाई जो तुरंत ही होने वाला था। राशिद और मोइन वहां से चले गए क्योंकि टीम के अन्य सदस्यों ने शैंपेन की बोतलें खोलीं और जश्न मनाया। इसी तरह पैट कमिंस ने भी पिछले साल उस्मान ख्वाजा के लिए यही काम किया था, जब इंग्लिश टीम को एशेज में हराने के बाद उनकी टीम शैंपेल की बोतलों के साथ जश्न मनाने को तैयार थी।

https://twitter.com/news24tvchannel/status/1592097172761497600

इंग्लैंड की सफलता

इंग्लैंड की सफलता में उनकी रणनीति का भी हाथ रहा जिसके साथ वह बने रहे। टीम के लेग स्पिनर आदिल राशिद शुरुआती तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं निकाल सके और 7.4 की इकॉनमी रही। इसके बावजूद राशिद टीम में बने रहे और उन्होंने बाद के तीन मुकाबलों में 4.5 की शानदार इकॉनमी के साथ कुल चार विकेट निकाले। फाइनल में राशिद ने की भूमिका अहम रही क्योंकि पाकिस्तान ने इस मैच से पहले इस वर्ल्ड कप में लेग स्पिनर पर कोई विकेट नहीं गंवाया था और लेग स्पिनर्स पर कुल 110 के स्ट्राइक रेट से 33 रन भी बनाए थे। लेकिन, आदिल ने उनके सारे आंकड़े बिगाड़ दिए। आदिल ने मैच में 22 रन देकर कप्तान बाबर आजम और खतरनाक मोहम्मद हारिस के विकेट निकालकर पाकिस्तान का चक्का जाम किया।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...