राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना किया गया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए उन्हें 12 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. IPL बहाल होने के बाद टीम का यह पहला मैच था.
इंडियन प्रीमियर लीग ने बयान में कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल (IPL) मैच के दौरान धीमी ओवर से खलने के लिए जुर्माना किया गया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के अनुसार, आईपीएल (IPL) सभ्याचार संकेत-लिपि के धीमी ओवर गति से संबंधित नियमों के तहत टीम पहली बार तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई और इसलिए सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है.
राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को इस मैच में 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अंतिम ओवर में निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा के विकेट लिए और केवल एक रन दिया.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी की तारीफ की है. बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के इस गेंदबाज के प्रदर्शन को असाधारण बताया है. वहीं, साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी कार्तिक त्यागी के ओवर को बेस्ट बताया…
What an over, #KartikTyagi! To maintain a cool head under that kind of pressure and to get the job done, great stuff, very impressive! #PBKSvRR #IPL2021
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) September 21, 2021
20 साल के कार्तिक त्यागी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, भारत में आईपीएल के पहले लेग के दौरान मैं चोटिल था. लेकिन, जब मैं ठीक हुआ तो इस लीग को स्थगित करने का ऐलान कर दिया गया, जिसका मुझे काफी दुख हुआ. अब मुझे बहुत अच्छा लग रहा है…मैं सालों से अपने सीनियर खिलाड़ियों से बात करता रहा हूं और वे मुझे बताते रहते हैं कि चीजें इस प्रारूप में बदलती रहती हैं. इसलिए मुझे अपने पर भरोसा रखने की जरूरत है…
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.