नई दिल्ली: भारत और चीन के सैनिकों के बीच की झड़प इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है. जहां विपक्ष चीन के मसले पर सरकार को घेरने में लगा है, वही सरकार इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा नहीं कर रही है. ऐसे में सरकार पर तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं. कई नेताओं का मानना है कि सरकार पूरा सच नहीं बता रही है. इस बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सरकार से कुछ तीखे सवाल पूछे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों में जिस तरह से चीन हमको आंखें दिखा रहा है, जब तब छोटे बड़े हमले कर रहा है. बॉर्डर पर हमारे जवान उनका डटकर मुकाबला कर रहे हैं अपनी जान तक दे रहे हैं.
इसके बावजूद सुनने में आता है चीन इतने किलोमीटर अंदर घुस गया, भारत सरकार कहती है नहीं सब ठीक है. लेकिन मीडिया में सुनने में आता है कि सरकार ठीक नहीं बोल रही. एक तरफ चीन हमको आंखें दिखा रहा है, हमारे सैनिक डटकर मुकाबला कर रहे हैं अपनी जान तक दे रहे हैं और दूसरी तरफ मैं देख रहा हूं कि हम चीन को इसका इनाम देते जा रहे हैं. हमारी सरकार को बीजेपी सरकार को पता नहीं क्या हो गया कि उनको सजा देने की बजाय. उनसे हम और सामान खरीद रहे हैं? 2020-21 में हमने 65 बिलियन डॉलर का चीन का माल खरीदा यानी 5.25 लाख करोड रुपए का सामान भारत ने चीन से खरीदा.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.