सारी दुनिया की खबरें एक तरफ और गोदी मीडिया की चापलूस खबरें एक तरफ

सारी दुनिया की खबरें एक तरफ और गोदी मीडिया की चापलूस खबरें एक तरफ। ये गोदी मीडिया की वफादारी का ही नतीजा है कि भाजपा सरकार की गुलाम बन चुकी गोदी मीडिया और उसके एंकर्स अपने आका की हर हरकत पर खूबियों की लिस्ट तैयार कर ही लेते हैं। और ऐसा ही किया खास पत्तलकार चित्रा त्रिपाठी ने।।

जब योगी जी के अयोध्या से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे तो मैडम ने तब भी उनकी बड़ाई में बड़े बड़े बोल बोले थे और अब जब योगी जी बच बचाकर गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं तो चित्रा जी ने इसमें भी उनकी खूबियों के कसीदे पढ़ दिए। लेकिन चित्रा जी भूल गईं कि ये पब्लिक है और ये आप पत्तलकारों की थाली का बैंगन वाली फितरत बहुत अच्छे से जानती है। इसलिए ये सबूतों को जुगा कर रखती है ताकि वक़्त आने पर आपकी धुलाई की जा सके।।

अब जैसे ही चित्रा जी ने गोरखपुर सीट पर योगी जी की बड़ाई की सोशल मीडिया पर लोगों ने उसके साथ उस वक़्त की वीडियो वायरल कर दी जब चित्रा जी ने अयोध्या सीट को लेकर डींगें मारी थी। एक यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि यहां तक ​​कि नेपाल भी गोरखपुर के करीब है, अच्छा हुआ ये नहीं कहा कि नेपाल की कुछ सीटें भी प्रभावित होंगी। वहीं कई दूसरे यूजर्स गोदी मीडिया की दलाली की हद को काफी दुत्कार रहे हैं। तो चित्रा जी के इस यूटर्न पर आप क्या कहना चाहेंगे हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...