मुस्लिम लड़की से विवाह करने के लिए ईसाई लड़का बना हिन्दू , FIR दर्ज

पीलीभीत में सनातनी बन कर बरेली में 29 मार्च को विवाह रचाने वाले ईसाई युवक सुमित और मुस्लिम लड़की के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया। युवती के पिता ने सुमित पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर पुत्री को अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में शुक्रवार को जहानाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जहानाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवती के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी पुत्री एक पीजी कॉलेज में पढ़ती है। इसी दौरान पूरनपुर थाना के गांव जटपुरा निवासी सुमित ने उसे सरकारी नौकरी का झांसा देकर बहला लिया। सुमित 26 मार्च को कॉलेज से उसका अपहरण कर ले गया। काफी खोजबीन की मगर पता नहीं चला।

आरोप है कि सुमित पहले भी कई बार नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे रुपये की मांग करता रहा। जब असमर्थता जताई तो सुमित ने उसकी पुत्री को अपने साथ ले जाने की धमकी दी थी। पिता का आरोप है कि सुमित उसके पुत्र को भी नौकरी लगवाने के नाम पर मेरठ ले गया था। नौकरी दिलाने के लिए सात लाख रुपये मांगे थे।

साथ ही अपनी गरीबी का वास्ता दिया था, लेकिन बाद में सात लाख से घटकर दो लाख रुपये पर आ गया था। पुलिस ने सुमित के खिलाफ धोखाधड़ी और अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। अब लड़की को बरामद कर उसके बयान अदालत में कराए जाएंगे। बयानों से घटनाक्रम के साथ आरोपों की हकीकत सामने आएगी। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेगी।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...