पुरे देश में हरियाणा बेरोज़गारी में सबसे बदतर स्थिति में है.,बेरोजगारी से युवा परेशान

देश में बेरोज़गारी की दर 8.3 प्रतिशत पहुंच गई है. अगस्त में एक साल के उच्च स्तर पर है. इस दौरान रोज़गार पिछले महीने की तुलना में 20 लाख घटकर 39.46 करोड़ रह गया है.

सेंटर फॉर मॉनिटरिग इंडियन इकनॉमी के आकड़ों के मुताबिक, जुलाई में बेरोज़गारी दर 6.8 प्रतिशत थी और रोज़गार 39.7 करोड़ था.

सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा 37.3 प्रतिशत की बेरोज़गार दर के साथ सबसे बदतर स्थिति में है. इसके बाद जम्मू-कश्मीर और राजस्थान है.

जम्मू-कश्मीर 32 फीसदी और राजस्थान 31 प्रतिशत के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है. झारखंड में 17.3 और त्रिपुरा में 16.3 फीसद लोग बेरोज़गार हैं.

सीएमआईई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास के मुताबिक, शहरी बेरोज़गारी दर आमतौर पर ग्रामीण बेरोज़गारी दर से आगे यानि आठ प्रतिशत रहती है, जबकि ग्रामीण बेरोज़गारी दर लगभग सात प्रतिशत होती है.

उन्होंने कहाकि अगस्त में शहरी बेरोज़गारी दर बढ़कर 9.6 प्रतिशत और ग्रामीण बेरोज़गारी दर बढ़कर 7.7 प्रतिशत हो गई है.

व्यास के मुताबिक अनियमित बारिश ने बुवाई गतिविधियों को प्रभावित किया और यह ग्रामीण भारत में बेरोज़गारी बढ़ने की वजह है.

आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस शाषित छत्तीसगढ़ में बेरोज़गारी दर सबसे कम 0.4 प्रतिशत, मेघालय में दो प्रतिशत, महाराष्ट्र में 2.2 प्रतिशत और गुजरात ओडिसा में 2.6 प्रतिशत रही है.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...