कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा नेता को बताया रावण की औलाद

नई दिल्ली : लोकसभा में भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने अनंत कुमार हेगड़े के बयान को मुद्दा बनाकर सदन में उठाया। इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी हेगड़े पर विवादित बयान दे डाला।

संसद के बजट सत्र के चौथे दिन मंगलवार को विपक्ष की ओर से मामला उठाया गया। दरअसल, भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक बयानबाजी की थी। हेगड़े के बयान पर विपक्ष ने नाराजगी जताई। इस दौरान अधीर रंजन चौधरी ने हेगड़े जैसे बीजेपी नेताओं को ‘रावण की औलाद’ तक कहा दिया।

अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा से महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने के लिए माफी मांगने को कहा। भाजपा सांसदों ने अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और हंगामे के बाद सदन से वॉक आउट कर गए। चौधरी ने कहा कि नाथूराम गोडसे का भी जिक्र किया और कहा कि ये सरकार गोडसे की सरकार है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...