कांग्रेस ने किया राम मंदिर निर्माण का स्वागत ,तो ओवैसी बोले ज़ालिम! दिल की बात जुबां पर आ ही गई

नई दिल्ली :मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया है। उन्होंने शुक्रवार को जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि मै अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।

कमलनाथ के बयान के बाद  AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने शुक्रवार को पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर निशाना साधा है.

दरअसल, कमलनाथ ने ट्वीट कर राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया. कमलनाथ के ट्वीट का जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा कि दिल की बात जुबां पर आ ही गई. हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा कि कमलनाथ आपको यहीं नहीं रुकना चाहिए. मेरा सुझाव है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस के हर दफ्तर से मिट्टी जानी चाहिए.

बता दें कि अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन होने जा रहा है। भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से सामग्री मंगाई गई है, जो मंदिर के निर्माण में शामिल की जाएगी। जैसे नर्मदा का जल और महाकाल मंदिर की भस्म। ये सब अयोध्या भेजा जा चुका है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...