मध्यप्रदेश: गुना निवासी नाजनीन बानो की सोशल मीडिया के जरिए गुना जिले के कुंभराज निवासी दीपक गोस्वामी से मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों में फोन पर ही दोस्ती हुई. यह दोस्ती आगे प्यार में बदल गई. दोनों शादी के लिए तैयार हो गए. इस बीच धर्म अलग-अलग होने की वजह से परिजन रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. गुरुवार की शाम दोनों मंदसौर पहुंचे यहां गायत्री मंदिर में युवती ने धर्म परिवर्तन कर लिया.
धर्मगुरु मणि मोहन चैतन्य की मौजूदगी में नाजनीन का वैदिक रीति रिवाज से धर्म परिवर्तन करवाया गया. धर्मगुरु की मौजूदगी में ही दोनों की शादी हुई. इसके बाद धर्मगुरु ने ही नाजनीन को नया नैंसी गोस्वामी दिया. दोनों ने गायत्री मंदिर में 7 फेरे भी ले लिए. प्रेम प्रसंग के चलते मंदसौर में धर्म परिवर्तन का 6 महीने के भीतर ही यह तीसरा मामला है. हालांकि इसके पहले यहां 2 और मामले धर्म परिवर्तन के हो चुके हैं.
मध्यप्रदेश: मंदसौर में मुस्लिम लड़की नाजनीन बानो का धर्म परिवर्तन करा कर 17 नवंबर 2022 को गायत्री मंदिर में हिंदू संगठन द्वारा दीपक गोस्वामी से शादी कराई गई,
नाजनीन और दीपक दोनों 2019 में टिक टॉक के जरिए मिले थे। pic.twitter.com/uHd8h0Wjgz— Lallanpost (@Lallanpost) November 20, 2022
शादी को लेकर नैन्सी ने कहा कि, “हम 2019 में टिकटॉक के जरिये मिले थे। मैंने उन्हें टिक टॉक पर ही मैसेज किया था और फिर हम एक-दूसरे से बात करने लगे। मैंने उनसे फोन लिया और उन्हें फोन मुझे करना शुरू कर दिया लेकिन मेरे घरवालों ने मुझसे फोन छीन लिया और उन्होंने मारपीट भी की। दीपक (Deepak Goswami) मेरे घर की बगल वाली गली में रहता है। मुझे सुरक्षा की जरूरत है, मैं कुंभराज शहर में ही रहना चाहता हूं।”
नैन्सी ने आगे कहा कि, “मेरी मौसी के बेटे के साथ मेरी इंदौर (Indore) में सगाई हुई थी, लेकिन मुझे लड़का पसंद नहीं आया। मैंने घरवालों को साफ कह दिया था कि मैं दीपक से ही शादी करूंगी। हम यहां मंदिर आये और रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी की। हर कोई मेरा सम्मान करता है, मैं बहुत अच्छा लग रहा है”
मामले पर दीपक ने कहा कि, ” नैन्सी के घरवाले उसे बहुत मारते थे। उसने मुझसे कहा था कि वो वहां नहीं रह सकती, वो मेरे साथ रहना चाहती है। मेरी शादी 20 मार्च 2022 को तय हुई थी और उसने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारे अलावा किसी से शादी नहीं करूंगी। 13 मई को हम अहमदाबाद (Ahmedabad) गये। उसके बाद मुझे मंदसौर के चैतन्य सिंह राजपूत (Chaitanya Singh Rajput) का कॉन्टैक्ट नंबर मिला। उन्होंने मुझे यहां आने के लिये कहा और धर्मांतरण और रीति-रिवाजों की सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए हमने शादी कर ली।”
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.