नरोदा पटिया दंगे के दोषी मनोज कुकरानी की बेटी को BJP ने दिया टिकट,खुलेआम कर रहा है प्रचार

नई दिल्ली :गुजरात में वर्ष 2002 में हुए दंगों के दौरान अहमदाबाद में स्‍थ‍ित नरोदा पाटिया इलाके में 97 लोगों की हत्‍या कर दी गई थी. इस दंगे में 33 लोग घायल भी हुए थे. इस घटना को गोधरा में साबरमती एक्‍सप्रेस ट्रेन को जलाए जाने के एक दिन बाद अंजाम दिया गया था. अगस्‍त 2009 में नरोदा पाटिया कांड का मुकदमा शुरू हुआ. इसमें 62 आरोपियों के खिलाफ आरोप दर्ज किए गए थे. उसी लिस्ट में मनोज कुकरानी का नाम भी शामिल था. अब बीजेपी ने उन्हीं की बेटी को चुनावी मैदान में नरोदा से उतार दिया है कांग्रेस लगातार पायल कुकरानी की उम्मीदवारी पर सवाल उठा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने नरोदा पाटिया दंगे के आरोपी की बेटी को टिकट दिया.

पायल कुकरानी मंगलवार को रोड शो करते हुए अहमदाबाद कलेक्टर ऑफिस पहुंची. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. शुरुआत में पायल के साथ उनके पिता मनोज कुकरानी भी साथ थे. हालांकि, उन्होंने रैली में हिस्सा नहीं लिया.

वहीं, नरोदा से बीजेपी उम्मीदवार पायल कुकरानी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि पार्टी ने मुझपर विश्वास दिखाया. मैं नरोदा में विकास करूंगी. हमने पहले ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. जब उनसे उनके पिता पर लगे आरोपों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि नकारात्मक पक्ष मत देखिए. मैं पढ़ी लिखी हूं. मैं राजनीति में नई हूं लेकिन मैं समाज के विकास के लिए काम करना चाहती हूं.”

नरोदा से पूर्व विधायक माया कोडनानी ने कहा कि मै विश्वस्त हूं कि पायल को जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि पायल पढ़ी लिखी हैं और वे युवा हैं. इस क्षेत्र के लोगों को पढ़ा लिखा विधायक मिलेगा. वे लोगों के लिए काम करेंगी. माया कोडनानी ने कहा कि जब भी पायल कहेंगी वे प्रचार करने जाएंगी. उन्होंने कहा, जो भी पार्टी कहेगी, वो मैं करूंगी. वहीं, जब माया कोडनानी से पूछा गया कि पायल के पिता नरोदा पाटिया दंगों के आरोपी हैं, इस पर क्या कहेंगी. पूर्व विधायक ने कहा कि वे इस पर कुछ नहीं कह सकती. यह सिर्फ पार्टी ही बता सकती है.

उधर, गुजरात में कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन किया है. नरोदा पर एनसीपी उम्मीदवार निकुल सिंह तोमर ने कहा कि पायल मेरी बहन की तरह है. लेकिन मैं एक बात बता दूं कि मनोज कुकरानी एक दोषी हैं और उन्हें खारब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिली है. लेकिन वे हर तरफ प्रचार कर रहे हैं.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...