कोरोना का कहर ,दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 हजार के पार, अब तक 2623 लोगों की मौत

central-government-completely-failed

नई दिल्ली :देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 5 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 16 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार के पार पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2889 नए मामले आए और इस दौारन 65 लोगों की जान चली गई. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या अब  83,077 हो गई है. यहां अब तक 2623 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे की बात करें तो 3306 लोग ठीक हुए हैं वहीं, अब तक 52 हजार 607 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

उधर, दिल्ली में कोविड-19 कंटेन्मेंट जोन की संख्या 280 से बढ़कर 417 हो गई है. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन को रिडिजाइन करने के बाद यह संख्या बढ़ी है. अभी भी कुछ इलाकों में कंटेन्मेंट जोन को रिडिजाइन किए जाने का काम जारी है.ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन की संख्या और बढ़ सकती है.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...