नई दिल्ली, दिल्ली दंगे के आरोप में जेल में बंद शरजील इमाम और खालिद सैफी की जमानत पर कड़कड़डूमा कोर्ट ने निर्णय टाल दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के कोर्ट में 30 मार्च को शरजील और 31 मार्च को खालिद सैफी की जमानत ओर निर्णय सुनाया जाएगा।
दरअसल, इससे पहले दिल्ली दंगा मामले में आरोपित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम की जमानत अर्जी पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए कहा कि शरजील इमाम ने अपने भाषणों के जरिये असम में नरसंहार के बारे में झूठ फैलाया और मध्य भारत से देश के पूवरेत्तर क्षेत्र तक पहुंच को बाधित करने के लिए एक विशेष धार्मिक वर्ग को उकसाया था।
दिल्ली पुलिस ने दलील दी कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शरजील इमाम को जमानत न दी जाए, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो आरोपित कानून की प्रक्रिया से बच सकता है और गवाहों को धमकी भी दे सकता है।
दिल्ली कोर्ट ने शरजील इमाम की जमानत अर्जी पर फैसला 30 मार्च तक और खालिद सैफी के मामले में जमानत आदेश 31 मार्च तक टाल दिया है…
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) March 26, 2022
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.