21वीं सदी में भले ही समतामूलक समाज बनाने की बातें क्यों न हो रही हैं, लेकिन ग्रामीणों में जातिवाद का जहर आज भी घुला हुआ है। छोटी बिरादरियां के लोग आज भी कही ना कही दबंगों के जुल्म के शिकार बन रहें हैं। ऐसा ही एक वाकया कानपुर से आया है। जहां एक शादी समारोह में दबंगों ने रास्ते के विवाद के चलते छोटी जाति के बारात पर जमकर लाठिया और डंडे चलाए। दबंगों का यह पुरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
कानपुर देहात से दबंगों की दबंगई का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है कि एक दर्जन से ज्यादा दबंगों ने कुछ लोगों पर जमकर हमला बोला है। और उन लोगो पर जमकर लाठियां और डंडे चलाएं जा रहें है। जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस से न्याय कि गुहार लगाई है। आपको बता दें, वीडियो 7 दिसंबर का बताया जा रहा है। जिसमें छोटी जाति के दूल्हे को बारात ले जाना भारी पड़ गया। दरहसल, कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र से दबंगई का मामला सामने आया है। जहां दो बारात आपस में भिड़ गये। ये घटना तब हुई जब कस्बे में ठाकुर जाति के परिवार की बारात निकल रही थी। तभी दलित समाज के दूल्हे की बारात भी निकल रही थी। दोनो बारात का आमना-सामना होने पर यह पुरा विवाद हुआ।
दबंगों को अपनी बारात के सामने छोटी जाति की बारात गवार गुजरा न हो सका। जिसके चलते ठाकुर जाति के कुछ लोगो ने दलित समाज के लोगो पर जमकर हमला बोल दिया और उनपर लाठियां और डंडे से हमला किया। उसके बाद दलित समाज के पीड़ितों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहां लगे सीसीटीवी में दबंगों की दबंगई का पुरा वीडियो कैद हो गया।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.