दलित महिला ने नल से पिया पानी , तो उच्च जाति के लोगों ने टंकी को गौमूत्र से किया शुद्ध

कर्नाटक: इस बात का जाप खूब अल्पा जाता है की देश से छुआ छूत पूरी तरह से खत्म हो गाया है लेकिन ये बस कहने के लिए है इसकी जमीन पर कोई हकीकत नहीं ऐक ऐसा मामला परकाश में आया है जिसे सुन कर आप भी कहेंगे जी बिल्कुल छुआ छूत जैसी बीमारी अभी भी समाज से खत्म नहीं हुई है मामला कर्नाटक का यहां एक गांव में दलित महिला के ज़रिए कथित तौर पर नल से पानी पीने के बाद कुछ लोगों ने उस टंकी को गौमूत्र से ‘शुद्ध’ किया है. घटना कर्नाटक के चामराजनगर जिले के हेगगोतारा गांव की बताई जा रही है. महिला यहां पर एक शादी प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आई थी. खबरों में बताया जा रहा है कि यह टंकी उस मोहल्ले में लगी हुई थी जहां पर उच्च जाति के लोग रहते हैं.

दलित महिला के ज़रिए टंकी से पानी पीने के बारे में जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला तो वो गुस्सा हो गए. इसके बाद उन्होंने उस टंकी का सारा पानी निकाल दिया. फिर उन्होने गौमूत्र से ‘पवित्र’ किया. इस बारे में स्थानीय क्षेत्राधिकारी तहसीलदार बासवराज ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि पानी की टंकी को साफ किया गया था, लेकिन मैं पुष्टि नहीं कर सकता कि यह गौमूत्र के साथ था.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...