नई दिल्लीः टीवी न्यूज़ नेशन के एंकर और पत्रकार दीपक चौरसिया का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, यह वीडियो उनकी एंकरिंग के दौरान का था। जिसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। दरअसल दीपक चौरसिया ने 9 दिसंबर को एक शो होस्ट किया था और इसी शो का वीडियो 10 दिसंबर से ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
दीपक चौरसिया न्यूज़ नेशन पर देश की बहस नाम से एक शो होस्ट करते थे। दीपक का यह प्राइम टाइम शो शाम को 8:30 बजे न्यूज़ नेशन पर प्रसारित किया जाता है।
9 दिसंबर की रात को देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों के शव दिल्ली लाए गए थे। इसी वक्त दीपक ने यह शो होस्ट किया था।
जब दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेता पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे तभी दीपक ऑन एयर आते है लेकिन वो शो को सिर्फ पांच मिनट तक ही होस्ट कर पाते है जिसके बाद उन्हें शो से हटा दिया गया।
इसके बाद से ही यह वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। दीपक चौरसिया शो के दौरान असामान्य व्यवहार करते हुए नजर आए। इसके बाद से ही दीपक ऑन एयर नहीं हुए है, ये उनका आखिरी शो था।
इस बीच कई बार सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही कि उन्हें शो से निकाल दिया गया है? लेकिन इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई। इसी बीच यह भी कहा गया कि दीपक को सजा के तौर पर कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया है।
इसी बीच न्यूज़लॉन्ड्री नाम के पोर्टल ने न्यूज़ नेशन में काम कर रहे किसी पत्रकार से हवाले से बताया कि इस मामले में एक जांच कमेटी बनाई गई और दो कर्मचारियों को निकाल दिया गया। जबकि दीपक चौरसिया को कुछ दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया।
इसके साथ ही न्यूज़लॉन्ड्री ने दावा किया कि दीपक चौरसिया 29 दिसंबर तक चैनल में वापसी कर सकते है, हालांकि साथ में यह भी कहा गया कि इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
इस घटना को हुए करीब-करीब एक महीने होने को लेकर लेकिन दीपक चौरसिया की अब तक चैनल पर वापसी नहीं हुई है और ना ही अब तक चैनल या एंकर दीपक चौरसिया की तरफ से इस मामले को लेकर कोई बयान दिया गया है।
इसी बीच एक बड़ी हरकत नोटिस की गई है। कुछ सोशल मीडिया यूजर और पत्रकारों का इशारा है कि चैनल दीपक चौरसिया से दूरी बना रहा है।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.