दीपक चौरसिया ने नशे में दी श्रद्धांजलि! जनरल को बताया जर्नलिस्ट, बिपिन रावत को बताया वीपी सिंह

न्यूज़ नेशन चैनल के एंकर दीपक चौरसिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके चैनल का ही है जिसमें वह एंकरिंग कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दीपक चौरसिया शहीद सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस दौरान उनके शब्द ठीक से निकल नहीं रहे हैं। कई जगह वह दिवंगत जनरल का नाम भी गलत ले रहे हैं तो कईं जनरल को जर्नलिस्ट कह दे रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

सोशल मीडिया में इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए मोहम्मद जुबैर (@zoo_bear) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि, ‘दीपक चौरसिया के साथ क्या हुआ है? क्या उनकी तबीयत नहीं ठीक है? उन्होंने अपने इस शो की कुछ चीजों को यूट्यूब से क्यों हटा दिया है?’ बता दें कि यू ट्यूब से दीपक चौरसिया के एंकरिंग का वह वायरल वीडियो हटा दिया गया है।

रणविजय सिंह (@ranvijaylive) नाम के यूजर लिखते हैं कि इनको क्या हो गया है? कोई जानकार बताए। अलका साहू (@AlkaAgga) नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि दुखी होने की एक्टिंग कर रहे हैं शायद। मिताली मुखर्जी (@MitaliLive) नाम की ट्विटर यूजर लिखती है कि क्या यह इसी संसार में हो रहा है। मुझे नहीं पता कि इनके इस बिहेवियर का क्या कारण है लेकिन एंकर को ऐसी स्थिति में ऑन एयर नहीं होना चाहिए। यह बहुत गैर जिम्मेदाराना है।

रोहिणी सिंह ने कमेंट किया कि यह नोएडा मीडिया की स्थिति है। उन्नति शर्मा नाम की यूजर लिखती हैं कि इस तरह की घटनाएं इन टीवी चैनलों के लिए टीआरपी पाने के अलावा और कुछ नहीं है। सीडीएस को सम्मान देते समय भी इनमें शांत रहने का शिष्टाचार नहीं था।

अमन सिंह चिन्ना (manaman_chhina) नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि यह पूरी तरह से दिखाई दे रहा है कि क्या गलत हुआ है। शुभम (@Shurat57890) नाम के यूजर लिखते हैं कि लगता है दीपक चौरसिया नई स्टाइल में एंकरिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। साक्षी जोशी ने इस वीडियो पर कमेंट किया, “निहायत ही शर्मनाक और निंदनीय..हमारे सैनिकों का अपमान करने वाले फर्जी राष्ट्रवादी चैनल को जवाबदेह होने की ज़रूरत है कि उन्होंने ऐसा करने के लिए हिम्मत कैसे की।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...