पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था . पूर्व विधायक पर आरोप था कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के साथ बदतमीजी की थी. शाहीनबाग में कांग्रेस नेता आसिफ खान एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनके भाषण पर पास में खड़े एसआई ने आपत्ति जताई और बोलने से मना किया. इसी बात पर आसिफ खान बिफर गए. एसआई ने ये आरोप लगया था की आसिफ ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया. सब इंस्पेक्टर को ना सिर्फ गालियां दीं, बल्कि उनके समर्थकों ने हाथापाई और धक्कामुक्की भी की.
लेकिन अब आसिफ मोहम्मद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें आसिफ मोहम्मद खान ये दवा करते दिख रहे हैं की दिल्ली पुलिस ने मेरे सामने कहा कि तमाम मुसलमानों को हिजड़ा बना देंगे, गालियां दी और कटवा कहा। जेल से बाहर आने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान का बयान अब वायरल हो रहा है
दिल्ली पुलिस ने मेरे सामने कहा कि तमाम मुसलमानों को हिजड़ा बना देंगे, गालियां दी और कटवा कहा। जेल से बाहर आने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान का बयान pic.twitter.com/X6CDQZsHgY
— Millat Times (@Millat_Times) December 9, 2022
आप को बता दें की ओखला के जामिया नगर से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान का एसआई से बदतमीजी का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें देखा जा सकता है कि एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी सैकड़ों लोगों के बीच में फंसे हुए हैं. कांग्रेस से पूर्व पार्षद और विधायक रहे आसिफ मोहम्मद खान पुलिसकर्मी को लाउडस्पीकर के जरिए धमका रहे हैं. गालियां दे रहे हैं. लोगों को भड़का रहे हैं. उनके समर्थक पुलिसकर्मियों को धक्का दे रहे हैं. किसी तरह पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर वहां से निकल जाते हैं.
दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर से धक्का-मुक्की और बदतमीजी के आरोप में आसिफ खान और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 186 और 353 के तहत शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में अब पुलिस ने आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है. उनके साथ मिनहाज (28) और साबिर (38) को भी हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.