समराला (गर्ग) :समराला में एक डेरे के प्रमुख की तरफ से बहुत ही शर्मनाक घटना को अंजाम देते हुए डेरे में ही 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद कथित आरोपी बाबा फरार हो गया है और बच्ची को इलाज के लिए समराला के सिविल अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार यहां के एक नजदीकी गांव में स्थित इस डेरे में अक्सर इस परिवार की बच्चियां सेवा के लिए जाती थी।
आज भी 15 साल की यह बच्ची डेरे में गई थी जब बहुत देर तक भी वह घर नहीं लौटी तो उसकी मां अपनी बच्ची को देखने के लिए डेरे पहुंच गई। वहां जाते ही बच्ची की मां के यह देखते ही होश उड़ गए कि उक्त बाबा उसकी मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था।
बच्ची की मां की तरफ से शोर मचाने पर बाबा मौके से फ़रार हो गया। गांव वालों की मदद के साथ बच्ची को अस्पताल लाया गया। उधर पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है और बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा हैं।
Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
loading...