एंबुलेंस नहीं मिलने पर मरीज को खाट पर लिटाकर 5 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचे

झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का एक वीडियो सामने आया है. एक मरीज की तबियत ख़राब होने पर बताया जा रहा है कि परिजनों को एंबुलेंस नहीं मिलने पर उसे खाट पर लिटाकर कंधे पर लेकर करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद उस मरीज की जान बची. वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि एक खाट पर लेते हुए मरीज को दो लोग लीटाकर कंधे पर लेकर जा रहे हैं

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा भी दिखने को मिल रहा है एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा
बस यही सच्चाई है,हमारे देश की आम जनता की,राजनीति तो बस चुनाव के समय राजनीति कर जाती है और मुद्दे वहीं के वही रहते है।ऐसी बेबस जिंदगी देखनी हो तो किसी भी सरकारी हस्पताल चले जाइए,दिख जाएगी सच्चाई ,की आम जिंदगी कितना संघर्ष करती है।

https://twitter.com/Shadab65272858/status/१६०१५३६४४७४७१०४६६५७

तो वही एक दूसरे यूजर ने लिखा हेमंत सोरेन का वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण झारखंड बदहाल है समय-समय पर मुख्यमंत्री पदयात्रा करने वाला सरकार युवा बेरोजगार क्रिप्ट पदाधिकारी भ्रष्टाचार महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है लेकिन मुख्यमंत्री पदयात्रा निकाल रहे हैं

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...