बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में अमानवीयता की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां दो युवकों पर आरोप है कि उन्होंने कुत्ते के दो बच्चों के कान और पूंछ काटकर कच्चा खा लिया। कहा जा रहा है कि चखना न मिलने पर युवकों ने यह अमानवीय काम किया है। पीपुल्स फॉर एनीमल्स (पीएफए) के रेस्क्यू प्रभारी ने जख्मी दोनों पिल्लों को इलाज के लिए पशु अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दोनों युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर लिखी गई है और पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
मामला बरेली की फरीदपुर तहसील की एसडीएम कॉलोनी का है। पुलिस को बताया गया कि इस कॉलोनी के रहने वाला मुकेश वाल्मीकि शराब पीता है। मंगलवार की देर शाम मुकेश ने कुत्ते के लावारिस दो पिल्लों को पकड़ लिया। अपने साथी संग मिलकर नशे में पिल्लों की पूंछ और कान काट लिया और कच्चा ही खा लिया। इसकी जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों ने पीएफए की रेस्क्यू टीम प्रभारी धीरज पाठक को जानकारी दी। धीरज पाठक मौके पर पहुंचे। देखा दोनों पिल्ले कमरे में बंद हैं। धीरज ने कमरे को खोलकर देखा तो दोनों पिल्ले लहूलुहान थे।
बरेली : शराब पी रहे लोगों को नहीं मिला चखना तो दो पिल्लो के कान और पूंछ काटकर खा गए
मुकदमा दर्ज हुआ https://t.co/gXwmgEowwy pic.twitter.com/I2XMlpdIMV
— Bolta Uttar Pradesh (@boltaup) December 15, 2022
एक पिल्ले के दोनों कान और दूसरे की पूंछ कटी थी। दर्द से कराह रहे थे। पास में ही खून पड़ा था। जिस पर किसी महिला ने राख डाल दी थी। धीरज उन्हें अस्पताल लेकर गए और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि मुकेश अपने दोस्त के साथ देर शाम शराब पी रहा था। उसने ही घूम रहे दोनों पिल्लों को पकड़ा और यह हरकत की। पिल्लों के चिल्लाने की आवाज सुने पर उनसे छत से देखा तो मुकेश ने एक पिल्ले को पैर से दबा रखा था और दूसरे पिल्ले का कान चाकू से काट रहा था।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.