तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान हमेशा से ही अपने काम कि वज़ह से सुर्खियों में बने रहते है । उनका हर कदम का’बिले तारीफ रहता है , जब जब भी वह कोई बयान देते है तो दुनिया भर में मौजूद उनके समर्थन उन्हें बड़े गौर से सुनते ही । जब जब भी रजब तैयब एर्दोगान मु’स्लिम इशू को लेकर अपना स्टैंड क्लियर रखते है तब भी पूरी दुनिया की निगाहें उनकी तरफ रहती है । हमेशा की ही तरह इस बार भी रजब ने रमज़ान के मुकद्दस मौके पर बड़ा कदम उठाते हुए बड़ा ऐलान किया है ।
तुर्की के सदर र जब की पूरी दु निया मे एक मजबूत मु’ स्लिम नेता की झलक दिखाई देती है।
रजब ए र्दोगान हमेशा से ही पूरी दुनिया के मु’सलमानों के लिए आवाज़ उठाने के लिए जाने जाते है । उन्होंने माहे रमज़ान के मुकद्दस मौके पर खुशखबरी दी है। उन्होंने रमज़ान के मुकद्दस मौके पर मुस्लिम समाज को नमाज पढ़ने ,इबादत करने के लिये देश की सबसे बड़ी मस्जिद का निर्माण कराया है।तुर्की की यह खूबसूरत मस्जिद डिज़ाइन की वजह से आज पूरे दुनिया मे सुर्खियां बटोर रही है ।
तुर्की की इस सबसे बड़ी मस्जिद का नाम केमेलिका मस्जिद है ।इस मस्जिद की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें एक साथ तकरीबन 63 हजार नमाज़ी नमाज पढ़ सकते है। इस मस्जिद को बनाने के लिए काफी समय से निर्माण कार्य चल रहा था । इस मस्जिद में तुर्की के सदर रजब तैय्यब एर्दोगान ने जुमे की नमाज अदा की ।इस मस्जिद को अब आम नमाजियों के लिए भी खोल दिया गया है ।बता दे ,आम तौर पर नमाजियों को ईद पर, जुमे की नमाज में और रमज़ान के मुकद्दस महीने में परेशानी का सामना करना पड़ता है । जब नमाजियों की तादाद ज्यादा हो जाती है तब नमाज मस्जिद के बाहर या सड़क पर पड़ना पड़ता है।
इसलिए मस्जिद का निर्माण कराया गया है ।इस मस्जिद को बनने में तकरीबन 6 साल का समय लगा है । इस मस्जिद को आधुनिक तरीक़े से निर्माण किया गया है । इस मस्जिद में जहाँ तुर्क शैली का विशेष ध्यान रखा गया है ,इस मस्जिद को तुर्क शेलजुक तकनीक से बनाया गया है । इस मस्जिद को शहर के किसी भी कोने से देखा जा सकता है ।मजिस्द दिखने में बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ती है ।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.