जब से अमित शाह ग्रहमंत्री बने हैं क़ानून वेवस्था पूरी तरह चौपट होगया है :संजय सिंह

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जामिया में हुए गोलीकांड की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब से देश के अमित शाह जी बने हैं तब से दिल्ली की कानून व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है। कभी 24 घंटे में 9 लोगों की हत्या हो जाती है, कभी 1 महीने में दिल्ली की सड़कों पर 220 राउंड फायरिंग होती है, कभी वकीलों के ऊपर गोलियां चलती है, कभी छात्रों के ऊपर लाठियां चलती है और आज जो कुछ भी जामिया में हुआ उससे बिल्कुल साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी हार के डर से एक सुनियोजित साजिश के तहत दिल्ली का माहौल बिगाड़ना चाहती है, दिल्ली में दंगे फसाद कराकर चुनाव को आगे बढ़ाना चाहती है।

पहले भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए इसमें वह फेल साबित हुए, उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा इसमें भी वह कामयाब नहीं हुए, जब कोई भी हथकंडा काम नहीं आया तो भाजपा दंगे करवाना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से लेकर आज तक जितने भी गृहमंत्री देश मे हुए, अमित शाह जी उन सभी में सबसे नाकारा गृहमंत्री साबित हुए हैं। इसी प्रकार से भाजपा ने 2015 के चुनाव में दिल्ली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी और उसी की पुनरावृति आज जामिया में इन्होंने करने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा कि इतनी भारी संख्या में पुलिस के मौजूद होने के बावजूद एक व्यक्ति खुलेआम आता है और गोली चला देता है। यदि उसके पास कोई बड़ा हथियार होता तो आज सैकड़ों लोगों की हत्या हो सकती थी। यदि एक गृहमंत्री दिल्ली सरकार के खिलाफ झूठा और फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करेगा, अपनी पार्टी के नेताओं को भड़काऊ भाषण देने के लिए आदेशित करेगा, तो ऐसे गृहमंत्री के राज में इसी प्रकार की घटनाएं होंगी। भारतीय जनता पार्टी हार के डर से दिल्ली का चुनाव स्थगित कर आना चाहती है और इसी कारण लगातार दिल्ली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...