हर धर्म में कुछ सरबराह होते हैं जिनपर उस धर्म के पालन करने वाले लोग बहुत भरोसा करते हैं यहां तक कि उन्हें भगवान जैसा दर्जा दे देते हैं। हिन्दू धर्म में भी साधू सन्यासियों और संत महंत को काफी सम्मान दिया जाता है लेकिन सम्मान का अपमान खुद इन्हीं संत साधुओं ने किया है। वो भी एक बार नहीं बल्कि बार बार। दरअसल मध्यप्रदेश से सामने आए एक मामले ने एक महंत का घिनौना रूप सामने लाकर रख दिया है और साधू सन्यासियों की छवि को मिट्टी में मिला दिया है। एबीपी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश राजपूत ने एक ट्वीट करते हुए इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि साधु नहीं शैतान।रीवा के सर्किट हाउस में सीताराम महंत ने तीन लोगों के साथ किशोरी से किया दुष्कर्म। पुलिस ने मामला दर्ज किया। कथा वाचन के लिए आया था आरोपी महंत। इस दिल दहला देने वाले मामले पर आम लोगों का गुस्सा फूट रहा है जो कि उचित भी है।
एक शख्स ने ब्रजेश राजपूत के ट्वीट पर राम रहीम के हवाले से लिखा है कि भगवान के नाम पर फर्जी बाबा का बढ़ता आतंक ऐसे में क्यो न बाबाओं का हौसला बुलंद होगा जब बलात्कार के आरोपी रामरहीम को बेल दी जाती है और साथ मे सुरक्षा भी तो परिणाम यही होगा। वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा है कि ऐसे ही कितने साधु के वेष में शैतान घुम रहे है। कानुन का ख़ौफ़ है ही नही। वक्त के अनुसार कानून बदलना आवश्यक है। मोदी जी इस ओर भी देखिए।
दऱअसल मध्य प्रदेश के रीवा में एक मशहूर संत सीताराम दास महाराज ने एक नाबालिग लड़की से रेप किया। पुलिस ने उसके साथी को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन घटना के बाद से बाबा फरार है। पुलिस ने बताया 28 मार्च की शाम सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन रूम नंबर-4 में बाब ठहरा हुआ था।
इसी दौरान उसका एक चेला सतना जिले की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर सर्किट हाउस लेकर पहुंचा। जहां बच्ची को पहले जबरदस्ती बंद कमरे में शराब पिलाई गई। इसके बाद बाबा ने उसका रेप किया। जांच में सामने आया है कि बाबा ने जिस रूम में इस वारदात को अंजाम दिया वह एक हिस्ट्रीशीटर के नाम पर बुक था।
इस हिस्ट्रीशीटर की पीड़ित लड़की से पहले से जान-पहचान थी। जो उसे अपने साथ बाबा के पास लेकर पहुंचा और कहने लगा कि महंत उसके सारे बिगड़े काम बना देगें, एक बार उनसे मिल लेना चाहिए।
फिर मना करने पर विनोद और दूसरा शख्स लड़की को कमरे में बाबा के पास बंद करके वहां से चले गए। बाहर से रूम बंद कर चले गए। रेप करने के बाद आरोपी पीड़िता को वापस उसके घर छोड़ गए।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.