TV शो के दौरान मंदिर-मस्जिद की तस्वीर देख एंकर पर भड़के किसान नेता राकेश टिकैत!

लखनऊ: दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर एक साल से भी ज्यादा समय तक चले किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें वायरल हो रहे वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत एक नामी टेलीविजन चैनल के एक एंकर पर भड़कते दिखाई दे रहे है.

दरअसल शनिवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने इंडिया टीवी कॉन्क्लेव चुनाव मंच पर पहुंचे थे इस दौरान यहां उनसे कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन अचानक वह बिना कोई सवाल किए ही भड़क उठे. इसके बाद उन्हें India TV के सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर सौरव शर्मा पर जमकर भड़क उठे।

राकेश टिकैत ने न्यूज चैनल पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता पक्षपात पूर्ण रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाते हुए कहा की देश मुख्य रूप से बंधन में आ गया इसको बांध लिया गया है। अब यह मुक्ति चाहता है यहां पर कोई मायने किसी के नहीं रहे लोकतांत्रिक के देश में कोई मायने नहीं है सारि संस्थाओं पर आवेदनिक तरीके से कब्ज़ा हो चूका है। कैमरा कलम पर बन्दुक का पेहरा हो चूका है.

इस दौरान राकेश टिकैत नाराजगी दिखते हुए इंडिया टीवी के पत्रकार सौरव शर्मा से बैकग्राउंड में चल रही स्क्रीन की और इसारा करते हुए कहा की क्या मज़बूरी है आपकी किसका प्रचार कर रहे हो.. यह क्या दिखा रखा है.. ये देश हीत में चलता है क्या..

राकेश टिकैत की नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने पत्रकार पर जोर से चुल्लाते हुए कहा कि ये किसके कहने पर यह दिखा रहे हो.. और चैनल वाले किसी का प्रचार नहीं कर सकते ये मंदिर-मस्जिद का फोटो किसके कहने पर लगा रखा है

ये चैनल वाले देश को बर्बाद करना चाहते है.. यहाँ मंदिर-मस्जिद नहीं हॉस्पिटल दिखाओ यहाँ एजुकेशन दिखाओ मंदिर-मस्जिद का मुद्दा क्यों दिखाते हो.. मैं तुमसे बात ही नहीं करूंगा. राकेश टिकैत ने पत्रकार को जमकर लताड़ लगाई.

इस दौरान पत्रकार ने कहा, आपको इस तरह चिल्लाने का कोई अधिकार नहीं है. आप मंच का दुरुपयोग कर रहे हैं. आप इस प्रकार दुरुपयोग बिल्कुल न करें. हम यहां पर क्या दिखाएंगे, ये आप बिल्कुल तय नहीं कर सकते है. या तो टिकैत साहब आप नेता बन लो और कहो कि मैं राजनीतिक दल में हूं. मंदिर और मस्जिद का मुद्दा राजनीतिक दल बनाते हैं. हम लोग नहीं.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...