महिला प्रिंसिपल और शिक्षामित्र में जमकर हुई मारपीट, स्कूल में दूध बाँटने को लेकर घमासान

उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj Viral Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो महिला अध्यापिकाएं स्कूल में ही मारपीट करती नजर आ रही हैं। स्कूल में बच्चे भी मौजूद है, यहां तक कि वहां अन्य लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं, जो इन दोनों को अलग करने की बात कहते वीडियो में सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब मामले को संज्ञान में लिया गया है।

वीडियो उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj, Uttar Pradesh) के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है, जहां दो अध्यापिकाएं एक दूसरे के कपड़े और बाल पकड़कर लड़ाई करती हुई दिखाई दे रही हैं। कुछ देर बाद दो महिलाओं ने इन्हें अलग करने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान एक महिला ने अपना चप्पल निकाल लिया और दूसरी महिला अध्यापिका पर हमला करना शुरू कर दिया।

@skattri12 यूजर ने लिखा कि ऐसे गंवार लोगों को शिक्षक नहीं बनाया जाना चाहिए, इसका बच्चों पर बहुत ही ग़लत प्रभाव पड़ता है। @Renu725 यूजर ने लिखा कि ऐसे शिक्षकों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। बच्चें क्या सीखेंगे इनसे, और क्या सम्मान करेंगे इनका। पुलिस एवं प्रशासन क्या कर पाएंगे? @ca_pshekhar यूजर ने लिखा कि सर्वप्रथम आम जनता और शिक्षक के सहकर्मी वीडियो बनाने में व्यस्त हैं। उन्हें इस झगड़े को रोकना चाहिए। समाज का यह व्यवहार निश्चय ही चिंतनीय है

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...