नई दिल्लीः वर्ष 2022-23 का केंद्रीय आम बजट आज 1 फरवरी को पेश हुआ. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दूसरी बार पेपरलेस बजट पेश किया. इस बजट से बिहार को भी खास उम्मीदें लगी हुई हैं. 2014 में सत्ता में आयी नरेंद्र मोदी सरकार के नेत़ृत्व में ये 10वां बजट पेश किया गया. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथी बार बजट पेश कीं. इस बार भी पिछले साल की तरह पेपरलेस बजट ही पेश किया गया है.
वित्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस बजट में बिहार को अतिरिक्त आर्थिक सहायता के अलावा केंद्र प्रायोजित योजनाओं में भी अतिरिक्त राशि मिलने की संभावना है. सबसे ज्यादा बिहार को सेंट्रल टैक्स पुल से अतिरिक्त राशि मिलने की आस है. इसमें इस बार कम-से-कम 10 से 15% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद लगायी जा रही है.
केंद्रीय टैक्स पुल की राशि बढ़ने की संभावना
चालू वित्तीय वर्ष में केंद्रीय टैक्स पुल से करीब 90 हजार करोड़ रुपये आने हैं. इसमें बढ़ोतरी होकर एक लाख या एक लाख 10 हजार करोड़ होने की संभावना है. इस राशि पर ही राज्य के नये वित्तीय वर्ष का बजट आकार निर्भर करेगा. अगर केंद्र से एक लाख करोड़ से ज्यादा रुपये मिलते हैं, तो बिहार के मौजूदा वित्तीय वर्ष के बजट आकार एक लाख 17 हजार करोड़ में 10 से 15% की बढोतरी हो सकेगी.
नये बजट में कोरोना को ध्यान में रखते हुए टैक्स में कुछ विशेष छूट मिलने की भी संभावना है. ऐसे में बिहार की आर्थिक गतिविधि को भी गति मिलने की संभावना है और इससे राज्य के टैक्स संग्रह में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.केंद्रीय बजट 2022 का लाइव टेलीकास्ट डीडी न्यूज और संसद टीवी पर होगा. सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर भी बजट का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है….
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.