UAE के इतिहास में पहली बार जुम्मे के दिन खुले दफ्तर-स्कूल, जानें आखिर क्यों लिया ये फैसला!

दुबई: UAE में पहली बार शुक्रवार को भी दफ्तर और स्कूल खुले रहे. देश की सरकार ने अब आधिकारिक तौर पर शनिवार  और रविवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित किया है. अब भविष्य में शुक्रवार को भी सामान्य दिनों की तरह काम होगा. इस्लाम धर्म में शुक्रवार को पवित्र जुमे की नमाज के कारण अब तक देश में छुट्टी रखी जाती थी. लेकिन अब प्रशासन ने इस व्यवस्था को बदल दिया है.

यूएई में साल 2006 तक गुरुवार और शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश माना जाता था. लेकिन इसके बाद नियमों में परिवर्तन किया गया था. आज जब शुक्रवार को दफ्तर खुले रहे तो कर्मचारी कामकाज के बीच मस्जिदों में पहुंचे. नमाज अता करने के बाद कर्मचारियों ने दोबारा दफ्तर जाकर काम पूरा किया.

हालांकि कुछ लोगसाप्ताहिक अवकाश में इस बदलाव से नाराज भी हैं. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करने वाले ब्रिटिश व्यक्ति राचेल किंग का कहना है- मुझे शुक्रवार को छुट्टी पसंद है. इस देश के बारे में मुझे यह बात पसंद है कि आपका साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को होता है. यानी आप इस दिन आराम से बाजार और मॉल जा सकते हैं. लेकिन अब ये दिन शुक्रवार की बजाए शनिवार होगा.

बता दें कि यूएई प्रशासन ने साप्ताहिक अवकाश बदलने का चौंकाने वाला निर्णय बीते दिसंबर महीने में किया था. हालांकि ये बदलाव सार्वजनिक क्षेत्र के लिये किया है. बता दें कि गल्फ देशों में यूएई को आधुनिक बदलाव करने के लिए जाना जाता है. राजधानी दुबई को पश्चिम एशिया क्षेत्र के व्यावसायिक सेंटर के रूप में पहचाना जाता है

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...