पैरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देख जा सकता है कि एक महिला इमैनुएल मैक्रॉन को थपड मार रही है वीडियो के साथ ये भी दवा किया जा रहा है कि महिला ने ये थपड नबी पाक के शान में गुस्ताखी करने कि वजह से मारा है
नबी पाक के शान में गुस्ताखी करने वाला मनहूस इमैनुएल मैक्रॉन, को एक औरत ने थप्पड़ जड़ दिया।
पिछले साल 8 जून को भी एक व्यक्ति ने जड़ा था थप्पड़, अल्लाह ऐसे लोगों को दुनिया से ही ज़लील करना शुरू कर डरते हैं, अखरात की तो बात ही अलग। pic.twitter.com/qN2GuJrtyp
— Kashif Arsalaan (@KashifArsalaan) November 21, 2022
बता दें कि इस से पहले पिछले साल 8 जून को भी एक व्यक्ति ने जड़ा था थप्पड़, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भीड़ में लोगों से मुलाकात कर रहे थे, कि तभी भीड़ में से ही एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। गौरतलब है कि, वारदात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भीड़ में शामिल लोगों से हाथ मिला रहे हैं। तभी एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि इस वारदात के तुरंत बाद ही सुरक्षा बलों ने उस शख्स को दबोच लिया। बता दें कि इस घटना ने फ्रांस और दुनियाभर में लोगों को चकित कर दिया है। मामला काफी संजीदा माना जा रहा है क्योंकि फ्रांस जैसे देश में कार्यरत राष्ट्रपति के साथ इस तरह की घटना अप्रत्याशित है। लोग इस हरकत से लोग सकते में हैं।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.