ज़मानत के बाद पत्रकार “सिद्दीक़ कप्पन” 2 साल 4 महीने बाद लखनऊ जेल से रिहा

नई दिल्ली: केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को आज लखनऊ जेल से रिहा कर दिया गया। हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 23 दिसंबर को Ed के मनी लांड्रिंग केस में कप्पन को जमानत दी थी। कप्पन 28 महीने जेल में बंद रहे। बाहर निकलते ही उन्होंने विक्ट्री का साइन दिखाया और परिजनों से मिले।

इस दौरान उन्होंने कहा, प्रेस क्लब आफ इंडिया दिल्ली में है, केरला यूनियन वर्किंग जर्नलिस्ट, अगर सरकार के खिलाफ है या सरकार को पसंद नहीं है तो वह खालिस्तानी होगा। वह टेररिस्ट होगा। कप्पन अभी 6 सप्ताह तक दिल्ली में रहेंगे। इसके बाद केरल जाएंगे।

कप्पन को उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ से सशर्त जमानत मंजूर की गई थी। जिसके बाद ED के विशेष न्यायाधीश संजय शंकर पांडे ने कप्पन को एक-एक लाख रुपए की दो जमानत एवं इसी धनराशि का मुचलका दाखिल करने के बाद जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था।

इस आदेश के बाद कप्पन की ओर से बीते 9 जनवरी को जमानत अदालत में दाखिल की गई थी। जिसके बाद अदालत ने जमानतदारों की हैसियत का सत्यापन कराए जाने का आदेश दिया था।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...