जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने राजनीति को कहा अलविदा, जाते-जाते दिया बड़ा पैग़ाम

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने आधिकारिक रूप से इस देश के चांसलर के पद को त्याग दिया। तसनीम समाचार एजेन्सी के मुताबिक़ 16 वर्षों तक जर्मनी की सत्ता में रहने के बाद गुरूवार की रात एंजेला मर्केल अब राजनीति से अलग हो गईं।

जर्मनी रक्षा मंत्रालय के भीतर आयोजित विदाई समारोह में मर्केल ने जर्मनी की जनता का इसलिए आभार व्यक्त किया क्योंकि उन्होंने उनपर पूरा भरोसा किया।

इसके अतिरिक्त एंजेला मर्केल ने उन स्वास्थ्य कर्मियों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान देश की सेवा की। उन्होंने अपने 16 वर्षीय सत्ताकाल को बहुत ही उतार-चढ़ाव वाला बताया।

हालांकि एंजेला मर्केल ने गुरूवार की रात जर्मनी के चांसलर के पद से त्यागपत्र दे दिया है किंतु इससे पहले भी कई बार मर्केल कह चुकी हैं कि सत्ता से अलग होने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

जब पहली बार उन्होंने सत्ता से अलग होने की घोषणा की थी तो लोगों ने इसपर बहुत आश्चर्य प्रकट किया था। मर्केल का कहना था कि सत्ता को छोड़ने के बाद मैं अपना अधिक समय अध्धयन और आराम को दूंगी।22 नवंबर सन 2005 को एंगेला मर्केल ने जर्मनी के चांसलर का पद ग्रहण किया था।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...