मोदी सरकार में ED जिस तरह से विपक्ष के नेताओं के पीछे पड़ी है,उस की वजह से तमाम विपक्ष एकजुट होकर इसके खिलाफ मोर्चा खोल चुकी हैं.नेशनल हेराल्ड के मामले में राहुल गांधी से कई दिनों तक लगातार कई घंटे पूछ ताछ की गई। उस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
इसके बाद सोनिया गांधी को जब पूछ ताछ के लिए बुलाया गया तब तमाम विपक्ष ने एकजुट होकर ED के दुरपयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया। टीवी डिबेट में आजकल इसकी खूब चर्चा हो रही है. ऐसे ही एक टीवी डिबेट के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की :
” आपने 50 घंटे राहुल गांधी की पूछ ताछ करी , 3 घंटे कांग्रेस अध्यक्ष की पूछ ताछ करी, या तो ED पूरी तरह से नाकारा और निकम्मा एजेंसी है या वह भाजपा का standard election department बन चुका है , चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए” सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि ‘मेरे हाथ में ED को 48 घंटे के लिए दे दीजिये तीसरा मोदी एंटीगुआ में पाया जाएगा’ सोशल मीडिया में सुप्रिया श्रीनेत का बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
48 घंटे के लिए ED मेरे हाथ में दीजिए, तीसरा मोदी ऐंटीगुआ में मिलेगा #EDशाही_बंद_करो pic.twitter.com/99Q3beqrjM
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 2, 2022
बता दें कि शिवसेना लीडर Sanjay Raut को भी ED ने गिरफ्तार कर लिया है और वह 4 अगस्त तक हिरासत में रहेंगे। इधर नेशनल हेराल्ड केस में भी ED की छापेमारी जारी है और कुल 11 जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.