रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के साथ स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और कहा कि दीक्षान्त समारोह शिक्षा का अन्त नहीं है। सीखने की प्रक्रिया निरन्तर चलती रहती है। जीवन में सफलता और असफलता साथ-साथ चलती रहती है। असफलताओं से डरने के स्थान पर उनसे सीखना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 25 सालों में भारत दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक ‘महाशक्ति’ बनेगा।”
"अगले 25 सालों में भारत दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक 'महाशक्ति' बनेगा"
◆ रक्षा मंत्री @rajnathsingh pic.twitter.com/u8UC84LGW7
— News24 (@news24tvchannel) December 25, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने कहा कि भारत अगले 25 सालों में दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेगा और एक ऐसी महाशक्ति बनेगा, जिसके साथ जुड़कर दुनिया के तमाम देश खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। हम ऐसे पहले नंबर पर पहुंचना चाहते हैं जिससे दुनिया के देश डरें नहीं बल्कि सुरक्षित महसूस करें। भारत ही ऐसा देश है जिसने पूरी दुनिया को अपना परिवार मांगा है।
सोशल मीडिया पर तमाम लोग राजनाथ सिंह के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि रक्षा मंत्री अर्थव्यवस्था पर बोल रहे हैं और FM सेना और बॉर्डर पर भाषण देंगी? @kuldeep0401 यूजर ने लिखा कि तो आपसे भी 25 साल बाद मिलेंगे, बाकी लोगों को मौका देते हैं। @Sunilsh32640883 यूजर ने लिखा कि पिछले 8 साल तक भूतकाल का भ्रमण करवाया और अब भविष्य काल में घुमा रहे हैं। वर्तमान पर कोई बोलता ही नहीं है।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.