Ntpc RRB की परीक्षा में हुई धांधली को लेकर छात्रों में गुस्सा बना हुआ है लेकिन भाजपा सरकार है कि अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। जब लाइव शो में सन्दीप चौधरी ने भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश से तीखे सवाल किए तो गुरु जी औने पौने जवाब देने लगे। देखिए। गुरु की मानें तो सरकार ने बिल्कुल पारदर्शिता के साथ रिजल्ट जारी किए हैं। गुरु प्रकाश का कहना है कि कोरोना की वजह से तीन साल में एक ही बार परीक्षा हुई लेकिन क्या गुरु प्रकाश के पास इस सवाल का जवाब है कि इन तीन सालों में चुनाव कितने बार टाले गए। खैर यहां तो सवाल ये है कि आखिर देश का बेरोजगार युवा करे तो क्या करे।
सरकार ने शुरू से इस परीक्षा का पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजन किया, हम छात्रों के साथ उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेंगे
आज देश का दलित नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बन रहा है : @IGuruPrakash #सबसेबड़ासवाल #RRBNTPC pic.twitter.com/MXD7cwUWgK
— News24 (@news24tvchannel) January 26, 2022
छात्र गुस्सा ज़ाहिर करें तो उनके साथ बर्बरता होती है और शांति से बात करे तो उनकी कोई सुनवाई नहीं होती और भाजपा प्रवक्ता कह रहे हैं कि शांति से इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। यूज़र्स का कहना है कि सरकार अपनी खामियां छिपाने के लिए covid को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही हैं। इस वीडियो पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.