ग्रेजुएट चायवाली का ठेला बिहार सरकार ने किया जब्त , ठेला ज़ब्त होने पर रो-रोकर बोली ग्रेजुएट चायवाली :Video

बिहार : ग्रेजुएट चायवाली के नाम से प्रियंका गुप्ता ने स्टॉल लगाकर खूब सुर्खियां बटोरीं. पटना नगर निगम ने एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता का चाय ठेला को जब्त लिया है. नगर निगम के इस अभियान से प्रियंका पूरी तरह टूट चुकी हैं और अब वह अपना व्यापार बंद करने का विचार कर रही हैं

बता दें कि इससे पहले भी जब नगर निगम के इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर ग्रेजुएट चाय वाली का स्टॉल जब्त किया गया था, तब उनकी मुलाकात लालू यादव से हुई थी और लालू यादव से मुलाकात के बाद नगर निगम ने उनके स्टाल को वापस कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से पटना नगर निगम की कार्रवाई में प्रियंका का स्टाल जब्त करके पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय में रख लिया गया है. इस घटना के बाद प्रियंका ने वीडियो जारी कर अपना दुखड़ा सुनाया है. स्टॉल की संचालिका प्रियंका गुप्ता ने कहा कि बिहार में महिलाओं के लिए स्वावलंबी बनना गुनाह है. प्रियंका पटना नगर निगम की इस कार्रवाई से बुरी तरह आहत हुई हैं और अब वह अपने फ्रेंचाइजी को बंद करने की तैयारी कर रही हैं.

प्रियंका ने रोते हुए कहा कि आप सब तो मुझे जानते ही होंगे ग्रेजुएट चाय वाली. सो कॉल्ड ग्रेजुएट चाय वाली. हद भूल गए थे हम अपनी. मुझे लगा था कि हम बिहार में कुछ अलग कर रहे थे. अभी तो आप लोग सपोर्ट कर रहे थे न लेकिन हम अपनी हद भूल गए थे कि ये बिहार है बिहार. यहां लड़कियों की औकात इतनी होती है कि बस वो लोग किचन तक सीमित रहे. होना भी चाहिए. लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं होता है.’

प्रियंका ने वीडियो में रोते हुए आगे कहा कि यहां पटना में बहुत सारा ठेला लगता है. पटना में अवैध तरीके से बहुत काम होता है. शराब बेची जाती है, लेकिन वहां सिस्टम एक्टिव नहीं होता है. कोई लड़की अपना व्यवसाय कर रही है तो उसको बार बार परेशान किया जाता है. हद भूल गए थे न हम अपनी. मेरी औकात बस चूल्हा चौका तक है. शादी करके बस अपने घर जाना. बिजनेस करना तो अधिकार ही नहीं है.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...