हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे है कि वो पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो सकते है। इस बीच, पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, मैं हर पार्टी के राजनेताओं को जानता हूं। अगर मैं किसी पार्टी में शामिल होता हूं तो मैं पहले ही घोषणा कर दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि, उन्हें अलग-अलग पार्टियों से शामिल होने के ऑफर मिल रहे हैं।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, हरभजन सिंह ने शनिवार को कहा- “मैं हर पार्टी के राजनेताओं को जानता हूं। अगर मैं किसी पार्टी में शामिल होता हूं तो मैं पहले ही घोषणा कर दूंगा। पंजाब की सेवा करेंगे, शायद राजनीति से या कुछ और अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।”
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर हरभजन सिंह ने कहा कि, “मैंने अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है। मुझे अलग-अलग पार्टियों से शामिल होने के ऑफर मिले हैं। मैंने नवजोत सिंह सिद्धू से बतौर क्रिकेटर मुलाकात की।”
I know politicians from every party. I'll make an announcement beforehand if I'll join any party. Will serve Punjab, maybe via politics or something else, no decision has been taken yet:India off-spinner Harbhajan Singh announced his retirement from all forms of cricket on Friday pic.twitter.com/TTOd5lSRNW
— ANI (@ANI) December 25, 2021
बता दें कि, हरभजन सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि, ‘‘मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया।’’
पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हरभजन सिंह से मुलाकात की थी। तब से ही चर्चा चल रही है कि हरभजन सिंह जल्द ही राजनीति से जुड़ सकते हैं।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.