नई दिल्ली : क्रिकेट मैदान के सुपरस्टार और टीम इंडिया के 2011 विश्व कप जीत में शामिल रहे हरभजन सिंह अपने बेबाक आनंद के लिए भी जाने जाते हैं।किसानों को तकलीफ में देखकर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के गुर सीखने के अलावा केंद्र सरकार को भी कामगार सलाह दे रहे हैं
किसान दिल्ली के सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर लगातार 15 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को हरभजन सिंह ने किसानों के लिए ट्वीट करके कहा कि, “किसानों से ही हिंदुस्तान है।”आज उन्होंने एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज़ कैसा है उन्होंने ने लिखा ग़रूर में इंसान को इंसान नहीं दिखता.. जैसे छत पे चड जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता
ग़रूर में इंसान को इंसान नहीं दिखता.. जैसे छत पे चड जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 15, 2020
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों को भारत सरकार जबरदस्ती किसानों पर थोपने की कोशिश कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सरकार के कई मंत्री यह कह चुके हैं कि नए कृषि कानून किसानों के हित के लिए बनाए गए हैं। जबकि विपक्षी दलों और किसान संगठनों द्वारा इन कृषि कानूनों को किसानों के लिए जानलेवा बताया गया है।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.