हिजाब को लेकर बोली हरनाज कौर ,मुस्लिम लड़कियों को टारगेट करना बंद कर दो ,उन्हें जीने दो

India's Harnaaz Sandhu waves after being crowned Miss Universe 2021 during the 70th Miss Universe pageant, Monday, Dec. 13, 2021, in Eilat, Israel. (AP Photo/Ariel Schalit)

नई दिल्ली : हिजाब मामले में मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू ने एक बयान दिया है। जिसकी सोशल माडिया पर काफी चर्चा हो रही है। हरनाज ने लोगों से अपील की है कि लड़कियों को टारगेट बनाना बंद कर दे। हिजाब विवाद को लेकर हरनाज ने कहा जिस ढंग से वह जीना चाहती हैं, उन्हें जीने दो।

कर्नाटक हाईकोर्ट की तीन जजों की खंडपीठ ने हाल ही में उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने की अनुमति मांगी गई थी। उसमें कहा गया था कि स्कार्फ एक आवश्यक धार्मिक प्रथा नहीं है और जिन शिक्षण संस्थानों में यूनीफार्म निर्धारित की गई है वहां इसका पालन किया जाना चाहिए।

दऱअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक क्लिप में एक रिपोर्टर ने संधू से हिजाब के मुद्दे पर उनके विचार पूछे। चंडीगढ़ की रहने वाली मॉडल ने तब इस सवाल पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समाज में कितनी बार लड़कियों को निशाना बनाया जाता है।

हरनाज ने कहा- सच कहूं तो आप हमेशा लड़कियों को ही क्यों निशाना बनाते हो ? अब भी आप मुझे निशाना बना रहे हो जैसे, हिजाब के मुद्दे पर लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है। संधू ने कहा लड़कियों को अपनी मर्जी से जीने दो, उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचने दो, ये उसके पंख हैं, उन्हें मत काटो।

बता दें कि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कक्षाओं में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध का समर्थन करते हुए कहा था कि हिजाब एक आवश्यक धार्मिक प्रथा नहीं है। बीते गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...