नई दिल्ली :भोजपुरी सिंगर-एक्टर और बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भले ही इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री का दामन छोड़ राजनैतिक गलियारे की बागडोर संभाल रहे हों, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने लाइमलाइट में रहना छोड़ा नहीं है। यही तो एक बड़ी वजह भी है कि 51 साल की उम्र में जब वह एक बार फिर पिता बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, तो भी वह इस खुशी को अपनों के साथ शेयर करना नहीं भूलें।
मनोज तिवारी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी पत्नी की गोद भराई का एक वीडियो शेयर करके दी है। उन्होंने बताया है कि वह एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं। इतना ही नहीं, एक्टर-पॉलिटिशियन के चेहरे पर जहां पिता बनने की खुशी साफ देखी जा सकती थी, तो वहीं इस दौरान उनकी पत्नी का इस सुंदर लुक सामने आया, जिसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है।
और आप के जानकारी के लिए बता दें की मनोज तिवारी की ये दूसरी पत्नी है मनोज तिवारी ने 1999 में रानी तिवारी से शादी की, एक बेटी हुई और फिर 2012 में उसे तलाक दे दिया!! उसके बाद मनोज तिवारी ने 2020 में सुरभी तिवारी से शादी की इससे भी एक बेटी हुई!
दो बेटियां पहले से है, अब 51 साल की उम्र में फिर से बाप बनने वाला है!
मनोज तिवारी अब तक 2 शादियां कर चुके हैं। उन्होंने पहली शादी साल 1999 में रानी तिवारी से की थी। रानी तिवारी और मनोज तिवारी की एक बेटी भी है। 13 साल चली इस शादी के बाद साल 2012 में दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए और तलाक ले लिया। इसके बाद मनोज तिवारी ने दूसरी शादी सुरभि तिवारी से की। सुरभि तिवारी ने शादी के कुछ महीने बाद ही एक बेटी को जन्म दिया था। वही सुरभि तिवारी के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने के साथ मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बनने वाले हैं।
मनोज तिवारी के अब 51 साल की उम्र में फिर से बाप बनने पर एक यूजर ट्वीट कर लिखा 1999 में रानी तिवारी से शादी की, एक बेटी हुई और फिर 2012 में उसे तलाक दे दिया!! 2020 में सुरभी तिवारी से शादी की इससे भी एक बेटी हुई!
दो बेटियां पहले से है, अब 51 साल की उम्र में फिर से बाप बनने वाला है! बदनाम तो सिर्फ मुल्ले हैं कि बीवी को तलाक दे देते है, दूसरी शादी कर लेते है, और दो से ज्यादा बच्चे भी पैदा करते है
बदनाम तो सिर्फ मुल्ले हैं कि बीवी को तलाक दे देते है, दूसरी शादी कर लेते है, और दो से ज्यादा बच्चे भी पैदा करते है। 2/2
— Noor (@ProfNoorul_) November 22, 2022
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.