सेक्स रैकेट के आरोपी BJP नेता के फार्महाउस से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद

मेघालय पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मारक के फॉर्महाउस से पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया है.इतना ही नहीं बीजेपी के नेता के यहां से पारंपरिक हथियार (धनुष बाण) भी मिले हैं.
जम्मू में अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं पर हमले की साजिश रचने वाला आतंकी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का प्रमुख था। अमित शाह और बड़े बड़े भाजपाइयों के साथ उसकी फोटोज हैं।
उदयपुर बर्बर हत्याकांड का आतंकी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे में था। पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मंच शेयर करता था।
महाराष्ट्र में इसी तरह का एक हत्याकांड हुआ, वो आतंकी भी भाजपाई निकला। हनुमान चालीसा वाली मैडम का करीबी था।
बाद कि तीनों घटनाओं को भाजपा ने ही आतंकी घटना बताया और जल्दबाजी दिखाते हुए एनआईए को जांच सौंपी। मकसद था यह दिखाना कि मुसलमान सब आतंकी हैं और हिंदुओं को मार रहे हैं।
यह पार्टी हमारी कल्पनाओं से भी ज्यादा खतरनाक है। पार्टी पदाधिकारियों की आतंकी वारदात में संलिप्तता कोई संयोग नहीं है, यह इस देश और समाज को बर्बाद करने का संघी प्रयोग है।
Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...