मैं 100 ऐसे हिंदू नेताओं को जानता हूं, जिनकी बेटियों की शादी मुस्लिम परिवार में हुई है :शंकर सिंह वाघेला

देश में लव जिहाद का मुद्दा फिलहाल गर्माया है। यूपी, हरियाणा और म.प्र इस पर कड़े कानून लाने वाले हैं। ये तीनों ही BJP शासित सूबे हैं। लव जिहाद को BJP जहां मुद्दा बनाती रही है और कथित तौर पर मुख्यतः इसके लिए मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराती आई है।

वहीं, दूसरी ओर भाजपा के भी कई नेताओं और उनके परिजन ने गैर-धर्म में शादियां की हैं। इसी को लेकर शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और सीनियर Congress नेता ने बड़ा सवाल उठाया। उन्होंने पूछा- भाजपा नेताओं के परिवार के लोगों ने भी गैर-धर्म में शादियां की हैं। मैं उन बीजेपी नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वे शादियां भी लव जिहाद की परिभाषा के अंतर्गत आती हैं?उन्होंने कहा ‘मैं 100 ऐसे हिंदू नेताओं को जानता हूं, जिनकी बेटियों की शादी मुस्लिम परिवार में हुई है’

तो वही भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बीजेपी ने बेवकूफ बनाने के लिए किया है. राम मंदिर बनने से क्या फर्क पड़ता है? क्या राम मंदिर निर्माण से किसी को नौकरी मिलेगी?

वाघेला ने कहा, बीजेपी ने हिंदुओं का ठेका ले रखा है. शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि मैं भी मंदिर का ट्रस्टी हूं. राम मंदिर कोई मार्केटिंग की चीज नहीं है और न ही भारत माता, मंदिर बनेगा तो लोग दर्शन करने जाएंगे. 500 फीट ऊंचा मंदिर बनवाओ या सोने का बनवाओ. सोमनाथ में भी लगाया गया है लेकिन इसकी मार्केटिंग न करें, इसका इस्तेमाल राजनीति में हो रहा है. आडवाणी जी की अयोध्या यात्रा राजनीतिक उपलब्धि के लिए थी. राम मंदिर बीजेपी ने अपने लिए बनाया है, लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए बनाया है.

 

 

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...